भागलपुर, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को घोघा थाना में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध राव भी मौजूद थे। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने पर विचार-विमर्श हुआ। विसर्जन में डीजे पर प्रतिबंध, पूजा के अलावे विसर्जन सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। मुख्य रूप से मेला में सीसी टीवी कैमरा लगाने और स्वयंसेवकों का दल गठित करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आपलोग भी सहयोग करें। शराबी और असामाजिक तत्वों की तत्काल सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...