मुंगेर, सितम्बर 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की देर शाम नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ हवेली खड़गपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में हवेली खड़गपुर थाना की एसएआई कीर्ति कुमारी व पुलिस पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे। बैठक में एएसआई कीर्ति कुमारी ने दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक निर्देश की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक का निर्देश प्राप्त हुआ है। ऐसे में सभी पूजा समिति को आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी जा रही है। एएसआई कीर्ति कुमारी ने कहा कि पूजा कमेटी के 20 सदस्यों का आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ सं...