आजमगढ़, अक्टूबर 8 -- आजमगढ़। आर्यमगढ़ दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक मंगलवार को गई। बैठक में परिश्रम करने वाले दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों और अधिकारियों के सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। पुरानी कोतवाली स्थित शिवमंदिर पर महासमिति के ट्रस्टी अरविंद मोदनवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में 104 समितियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से दुर्गा पूजा संपंन कराने में अथक परिश्रम किया है ,उसके लिए हम सभी आभारी है। उन्होंने कहा कि 104 समितियों की प्रतिमाएं विसर्जित हो चुकी हैं। अब दीपोत्सव को सकुशल निपटाने कि लए महासमिति संकल्पित है। इस अवसर पर ऋतिक जायसवाल, जय प्रकाश दुबे, किशन बरनवाल, रवि प्रकाश वर्मा, हिमांशु राज, विकास वर्मा, सुधीर गुप्ता, लिली मौर्या, वेद प्रकाश वर्मा, साहिल मद्धेशिया, सूरज मोदनवाल, सागर सेठ, मिथुन निषाद,गोलू मिश्रा,...