रांची, सितम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। ऊर्जा विभाग विद्युत निरीक्षणालय रांची ने 17 बिंदुओं का दिशा-निर्देश जारी किया है। यह निर्देश दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर पंडालों में विद्युतीकरण कार्य करने वाले उपभोक्ताओं के लिए जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि भारतीय विद्युत नियमावली में उल्लेखित सुरक्षात्मक उपायों के अनुसार, अस्थायी विद्युतीकरण कार्य हो, पंडालों व भवनों में अर्थिंग की समुचित व्यवस्था करें। प्रत्येक पंडाल में कम से कम दो अर्थपिटो का निर्माण करना आवश्यक है। सभी विद्युत उपरकणों व धातु निर्मित स्ट्रक्चरों को भयोजित अवश्य कराएं। क्या है अन्य निर्देश - विद्युत नियंत्रण कक्ष ऐसी जगह बनाई जाए, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ न हो। - जेनरेटर का उपयोग नियमानुसार करें और उचित क्षमता के मेन स्वीच व चेंज ओवर स्वीच का व्यवहार आवश्यक रू...