बिजनौर, अप्रैल 6 -- अफजलगढ़। चैत्र नवरात्र के चलते रामनवमी के मौके पर मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना तथा कन्या-पूजन करके अर्चना कर व्रतों का समापन किया। बुधवार को नवरात्र के चलते अफजलगढ तथा कालागढ सहित समूचे इलाके में मंदिरों में भारी संख्या में पंहुचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की तथा प्रसाद चढा कर मन्नतें मांगी। हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्र का खास महत्व है। नवरात्र 9 दिन के रहते हैं। श्रद्धालु मां दुर्गा के 9 रूपों को प्रसन्न करने के लिए नवरात्र के 9 दिन व्रत रखते हैं। मंदिर जाकर मां दुर्गा को चुनरी भेंट करके श्रद्धालु परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करये हैं। वहीं गांव अनवरपुर चण्डिका स्थित प्राचीन चण्डी माता मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते देखी गई। चैत्र नवरात्...