मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- राजा का सहसपुर स्थित लक्ष्मी जी शुगर मिल का पेराई सत्र विशेष हवन-पूजन और कार्यक्रम के साथ सोमवार को शुरू हो गया। विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई गई। पंडित दिनेश चंद्र सती ने हवन पूजन कराया। बिलारी विधायक ने फीता काटकर चीनी मिल के सत्र का शुभारंभ कराया। इस बीच चीनी मिल मालिकों के अलावा गन्ना विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सोमवार को चीनी मिल के पेराई सत्र के शुरुआत होने पर तौल कांटे पर बहादुरपुर के किसाध वीरेंद्र सिंह का गन्ने से भरा डनलप और सैदपुर के किसान सुरेंद्र का ट्रैक्टर सबसे पहले तौला गया। इन किसानों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद चीनी मिल की चेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरूआत की गई। इस मौके पर राणा उद्योग समूह के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, एमडी और सुल्तानपुर लोधी के विधायक राणा इंद्र प्रताप...