बागेश्वर, अप्रैल 12 -- बागेश्वर। विकास खंड के बमराड़ी गांव में प्रसिद्ध व्यवसायी भुवन गिरी, जमुना-किशन गिरी गोस्वामी द्वारा प्रदान की गई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भव्य पूजा अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जमुना-किशन गिरी परिवार का आभार व्यक्त किया। बमराड़ी स्थित देवी माता की मूर्ति कुछ वर्ष पूर्व खंडित हो गई थी। जिसकी सूचना ग्रामीण नरेंद्र सिंह तथा नारायण सिंह ने स्थानीय निवासी तथा वर्तमान में गुजरात के व्यवसायी भुवन गिरी गोस्वामी को दी जिस पर भुवन गोस्वामी ने जमुना-किशन गिरी की सलाह पर इस मंदिर के लिए संगमरमर की मूर्ति प्रदान की। भुवन की बहन सामाजिक कार्यकर्ता रेखा गोस्वामी ने गांव के भक्तों को प्रदान की।पूजा अर्चना तथा तीन दिन के जगराते के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा हवन व भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान पुरोहित ख्याली दत्...