रामपुर, अगस्त 30 -- टांडा, संवाददाता। शिव मंदिर थाना में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महा उत्सव का शुक्रवार को धूमधाम से समापन हो गया है। गणपति बप्पा को विदा करने से पूर्व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवन आदि किया गया। गणेश चतुर्थी के अवसर पर आदि देव गणपति भक्त मंडल द्वारा बड़ी धूमधाम से 27 अगस्त को गणेश यात्रा निकाली गई थी। नगर के शिव मंदिर थाना टांडा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी को 29 अगस्त तक तीन दिन के लिए विराजमान किया गया था। तीन दिन पूरे हो जाने के बाद पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को सत्ताईस अगस्त से उनतीस अगस्त तक तीन दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महाउत्सव का हवन पूजा के बाद समापन कर गणपति बप्पा को विदा किया। मंदिर में हवन और पूजा अर्चना के दौरान श्री केशव मुनि महाराज, तुषार गुप्ता, शिखर सक्सेना, नितिन पाल, अरुण चंद्र, मोहित रुहेला, प...