देवघर, मई 13 -- देवघर,प्रतिनिधि। विश्व कल्याण के लिए वैशाख मास व्यापी कीर्तन का समापन सोमवार को सिंह द्वार स्थित बम बम बाबा कीर्तन समाज द्वारा बाबा वैद्यनाथ मंदिर अवस्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में विधिवत पूजा कर कीर्तन का समापन किया गया। वैशाख मास व्यापी कीर्तन पिछले पूर्णिमा 12 अप्रैल को संकल्प कर शुरू हुआ था और प्रत्येक गुरुवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में रात को कीर्तन किया गया। इसके साथ ही सोमवार प्रातः 4.45 बजे डॉ. मोतिलाल मिश्र (महाराजजी) आचार्य एवं कीर्तन दल के महामंत्री स्व. अनिल खवाड़े के पुत्र सोमनाथ खवाड़े (पुजारी) ने श्रीलक्ष्मी नारायण की पूजा की और रात में मंदिर प्रांगण में कीर्तन किया गया। पूजा को सफल बनाने में रुद्र दत्त द्वारी(बोधु), जवाहर द्वारी मोती द्वारी, विजय पांडेय, मोनू द्वारी, सुग्गा तनपुरिए, विनोद कुंजीलवार, ...