बागपत, मई 5 -- बिनौली। बरनावा के श्री चंद्र प्रभू दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को भगवान चंद्र प्रभू का मासिक महामस्तिकाभिषेक और चतुर्थ कालीन चमत्कारिक प्रतिमा का मस्तिकाभिषेक श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर भगवान श्री को श्रीफल समर्पित किये। प्रात:काल पंडित अंकित शास्त्री के निर्देशन में सर्वप्रथम कलश से महाभिषेक, परिमार्जन कुणाल जैन, संभव जैन, यश जैन, किया। शांतिधारा धनपाल जैन, अरिहंत जैन, अनुभव जैन ने की। इसके उपरांत चमत्कारी दिव्य शांतिमंत्रों के साथ विश्वशांति की कामना करते हुए नरेंद्र जैन ने महाआरती की। आयोजन में पंकज जैन, विनेश जैन, रजनीश जैन, अशोक जैन, आलोक जैन, अतिशय जैन, विकास जैन, पुष्पेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे। 4 बाग 17 बरनावा के चंद्र प्रभू मंदिर में महा मस्तिकाभिषेक म...