बेगुसराय, जुलाई 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। 251 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत शक्ति कलश यात्रा शहर के केडीएम होटल से निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होकर गायत्री मंदिर परिसर में इसका समापन हुआ। इस अवसर पर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर राष्ट्र, समाज एवं जनकल्याण की कामना की गई। गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ-साथ शहर के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य उस यात्रा में शामिल हुए। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो के नारों के साथ संपूर्ण यात्र गुंजायमान रहा। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा, संस्कार और नैतिक मूल्यों के जागरण का अभियान है। यात्रा में शामिल भाजपा नेता नवीन कुमार ने कहा कि इस आध्यात्मिक आयोजन में सम्मिल...