लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- लखीमपुर, संवाददाता। अग्रवाल महिला संघ ने महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर मारवाड़ी मंदिर प्रांगण में सावन तीज महोत्सव का आयोजन किया। संघ की अध्यक्ष पूनम मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत तीज स्पेशल डांस परफॉर्मेंस से हुई। नूपुर अग्रवाल, पूजा अग्रवाल और चेतना अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। इसके बाद मैंगो डिश प्रतियोगिता आयोजित हुई इसमें मधु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूजा गोयल, शिवांगी अग्रवाल एवं मधुर अग्रवाल सहित कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। विशेष आकर्षण रही कान्हा जी का झूला सजाओ प्रतियोगिता, इसमें शुभी अग्रवाल, निक्की मित्तल, नीतू अग्रवाल, नीरू अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, शालू डालमिया, वर्तिका अग्रवाल व किरण अग्रवाल ने भाग लिया। मुख्य आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रही। पूजा अग्रवाल तीज विजेता ...