साहिबगंज, अक्टूबर 25 -- साहिबगंज। छठ पूजा की विभिन्न सामग्री की मौसमी दुकान से साहिबगंज बाजार शुक्रवार से सज गया है। शहर के पटेल चौक, बाटा रोड, गांधी चौक तक की सड़कों पर छठ पर्व को लेकर पूजन सामग्री से लेकर सूप, डाला, फल की दुकानों से बाजार सज गई है। इन दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है। यहां बाजार में शुक्रवार को सूप 300 जोड़ा बिका है। ग्राहक को मजबूर होकर ऊंचे दाग पर सूप खरीद पड़ रहा है। वहीं नारियल 120 रुपये जोड़ा, डावा नींबू 80 रुपये जोड़ा में बेची जा रही है। अन्य फलों में नारंगी 80 से 100 किलो, सेव 120 से 130 रुपए किलो, नाशपाती 120 रुपये किलो, शरीफा 140 रुपए किलो, केला 40 रुपये दर्जन, मौसमी 110 रुपए किलो, अनार 180 रुपये किलो ,नारियल 120 रुपये जोड़ा के दर पर बिका। दुकानदारों ने बताया कि एक सूप का पूजन सामग्री10 की पुड़िया बनाकर बेच ...