छपरा, जुलाई 21 -- दिघवारा, निसं। दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर गांव स्थित पुराना थाना मस्जिद के सामने सोमवार को पूजन सामग्री का विसर्जन करने गये तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में साला, बहनोई व भांजा शामिल हैं। तीनों का शव बरामद कर लिया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। मरने वालों में दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी स्व. त्रिपुरारी प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र असीम कुमार,उसका बहनोई व पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब निवासी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और उसका भांजा पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी आशीष कुमार के 18 वर्षीय पुत्र सूर्यांश कुमार बताये जाते हैं। घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार को दिन में महामृत्युंजय का जाप था और शाम में अस...