सीतामढ़ी, सितम्बर 22 -- सीतामढ़ी। नवरात्र के कलश स्थापन की घर-घर में तैयारी पूरी हो गई है। रविवार देर रात तक बाजारों में श्रद्धालु पूजन सामग्री की खरीदारी की। नवरात्रि का पहला दिन और शैलपुत्री मां की पूजा के साथ कलश स्थापना की जाएगी। भक्त मां के प्रथम स्वरूप की पूजा करके स्थिरता,शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। साथ ही नौ दिनों तक अखंड दीपक जलाते हैं। ज्योतिषाचार्य अरुण झा ने बताया कि इस साल मां का आगमन हांथी पर हो रहा है जो धन धान्य वअच्छी बारिश का प्रतीक है।वहीं गमन डोली पर हो रहा है।जो आध्यात्मिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता है। नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में सोमवार से खूब भीड़ रहेगी। खासकर पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर, रजतद्वार जानकी मंदिर, कारगिल चौक स्थित शिव मंदिर, नगर थाना स्थित मंदिर, डुमरा शंकर चौक स्थित काली मंदिर, क...