बोकारो, जनवरी 22 -- बोकारो, प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में बुधवार को नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दामोदर व अन्य प्रमुख जल स्रोतों की स्वच्छता, संरक्षण व पुनर्जीवन से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में डीडीसी ने घरों व मंदिरों से प्रतिदिन निकलने वाले पूजा सामग्री के उचित, वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल निस्तारण की जरूरत पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पूजा सामग्री के सीधे जल स्रोतों में विसर्जन से जल प्रदूषण बढ़ता है, जिसे रोकने के लिए नगर निकायों व बीएसएल नगर सेवा प्रशासन को ठोस कार्ययोजना बनाकर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। जल स्त्रोत के निकट अलग से पूजा सामग्रियों के लिए कनटेनर लगाने का निर्देश दिया। चास नगर निगम द्वारा सिल्ट चेंबर निर्...