भभुआ, सितम्बर 21 -- (नवरात्र) पूजन सामग्री की खरीदारी को ले बाजार में उमड़े श्रद्धालु कलश, प्रसाद, फल, पूजा, फूल की दुकानों पर भक्तों की दिखी भीड़ नवरात्र में सनातनी परिवार में दी जाती है सात्विक भोजन की प्रमुखता भभुआ, कार्यालय संवाददाता। वासंतिक नवरात्र पर पूजा-अर्चना, पाठ, जाप आदि करने को लेकर रविवार को बाजार में श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। साड़ी, धोती, कलश, प्रसाद, फल, पूजा, फूल की दुकानों पर भक्तों की भीड़ दिखी। कलश स्थापना को लेकर लोगों में श्रद्धा देखी गई। नवरात्र पर अधिसंख्य सनातनी परिवार के यहां सात्विक भोजन को प्रमुखता दी जाएगी। विद्वानों व खुद के द्वारा श्री दुर्गा सप्तशती का सस्वर पाठ भक्तों द्वारा किया जााएगा। शहर के पुराना चौक पथ में नथुनी साह की दुकान पर खरीदारी कर रहे कामेश्वर सिंह व रमेश कुमार ने बताया कि कलश स्थापित करने की सा...