मुंगेर, अक्टूबर 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले व्रत को लेकर गुरुवार को बाजार में रौनक रही। पूजन सामग्री के साथ सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मेंहदी आदि की जमकर खरीदारी हुई। कुछ महिलाओं ने मंगलसूत्र एवं अन्य आभूषण की भी खरीदारी की। गांधी चौक से लेकर दीनदयाल उपाध्याय चौक तक पूजा सामग्रियों की सजी दुकानों पर खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही। करवा चौथ व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास है। यह का्ति्ततक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं। इस दौरान शृंगार कर भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजाकर ...