भभुआ, सितम्बर 29 -- ग्रामीण ग्राहकों से शहर के बाजार हो रहे गुलजार, बाजार की रौनक शवाब पर जरूरत के हिसाब से ग्राहक कर रहे खरीदारी, बच्चों की मांग भी कर रहे पूरी (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पूजन व शृंगार सामग्री से लेकर कपड़ों तक की मंडी में ग्राहकों की भीड़ दिख रही है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से समानों की खरीदारी कर रहे हैं। नवरात्र और दशहरा को लेकर शहर के बाजार ग्रामीण ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हो रहे हैं। नवरात्र में विधिवत पूजन-अर्चन करने की मंशा मन में संजोए लोग सोमवार को खरीदारी में जुटे दिखाई दिए। वैसे तो 22 सितंबर से ही शारदीय नवरात्र शुरू है। लेकिन, आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए सोमवार को बाजार में इसकी रौनक पूरे शवाब पर रही। दस दिवसीय शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार सज चुके हैं। माता के शृंगार से लेकर पूजा का सामान और...