जौनपुर, जुलाई 15 -- जलालपुर। हिन्दुस्तान संवाद। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ मंगलवार को मां सरस्वती के पूजन और संस्थापक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. अभयजीत दुबे के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुआ। वैदिक मंत्रों के गूंज से महाविद्यालय का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। आचार्य अवनीश दुबे की मौजूदगी में प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. अनुज शुक्ला, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. मुकेश यादव एवं डॉ. वंदना मिश्रा ने विधि विधान पूर्वक पूजन संपन्न करवाया। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास की समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करते रहने की वचनबद्धता देते हुए कहा की जब छात्र महाविद्यालय से निकलकर कहीं भी...