उन्नाव, दिसम्बर 28 -- बांगरमऊ। क्षेत्रीय विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर स्थित निज आवास पर रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। बाद में उन्होंने वृद्धजनों एवं जरुरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। विधायक श्रीकांत कटियार ने ग्राम पंचायत बेरियागाड़ा में पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस गांव में राजकीय हाईस्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भी है। गांव के लोग काफी समय से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे। शासन को पत्र लिखने के बाद धन स्वीकृत होने पर शिलान्यास किया जा रहा है। पुलिया के निर्माण से आवागमन सुगम होगा और बरसात के समय आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी। शिलान्यास समारोह में प्रधान नवदीप राठौर, प्रमेश, मनीष, राजीव, महिपाल व जयपाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...