ललितपुर, नवम्बर 1 -- देवोत्थानी एकादशी पर शनिवार को विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करके श्रीहरि विष्णु सहित विभिन्न देवी देवता योग निंद्रा से जगाए गए। जनपद स्थित विभिन्न देवालयों और सनातन धर्मावलंबियों ने घरों में बड़ी ही श्रद्घा के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुए। देर शाम शंख, झालर, घंटा व घड़ियाल की आवाज गूंजती रही। घर में दीपक रखकर पटाखे फोड़े गए। देव प्रबोधनी एकादशी की शनिवार को जबरदस्त धूम रही। सुबह से ही वातावरण में उमंग व उत्साह का माहौल रहा। श्री लक्ष्मीनृसिंह मंदिर, जगदीश मंदिर, श्री तुवन मंदिर, रघुनाथ जी बड़ा मंदिर सहित जनपद स्थित विभिन्न मंदिरों और घरों में विशेष पूजन अर्चन हुए। दूध, दही, घी, शहद, शर्करा और पंचामृत आदि दृव्यों से श्रीजी का अभिषेक हुआ। फिर मंत्रोच्चर के बीच उनको गंगाजल से स्नान कराया गया। शाम को गन्ने का सुंदर मंडप बनाकर श्र...