संभल, सितम्बर 18 -- नगर पंचायत गवां मे बुधवार को श्री शिव मंदिर रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला महोत्सव का शुभारंभ गणेश पूजन एवं नारद मोह की लीला के साथ हुआ। पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच गणपति वंदना के पश्चात रामलीला मंचन का आगाज़ हुआ। रामलीला का शुभारंभ आनंद जी आश्रम महाराज दंडी स्वामी के द्वारा भगवान गणेश की पूजा एवं आरती से हुआ। इस अवसर पर दंडी स्वामी ने कहा कि रामलीला भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को धर्म, नीति, कर्तव्य और मर्यादा का संदेश देने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र से हर युग के लोग प्रेरणा ले सकते हैं। इस परंपरा को जीवंत रखना हमारी जिम्मेदारी है। नारद मोह की लीला का मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कथा में भगवान विष्णु और नारद मुनि के ...