गाजीपुर, अगस्त 27 -- गाजीपुर (सैदपुर)। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार रात से गणपति उत्सव का शुभारंभ हो गया। इस दौरान लोगों के घरों सहित पंडालों में प्रथम पूज्य गणपति की स्थापना के साथ उनका विधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया। पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का पूजन अर्चन करने के पश्चात भगवान गणेश की मूर्ति का पट खोला गया। इसके बाद चारों तरफ गणपति बप्पा मोरया की ध्वनि गुंजयमान होती रही। सैदपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे गणपति उत्सव के लिए भक्तों की ओर से मंगलवार सुबह से ही गणेश प्रतिमाओं को पंडाल में ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। सभी पंडालों में मंगलवार की देर रात तक मंगल मूर्तियां स्थापित हो गई थी। वही कुछ स्थानों पर बुधवार सुबह में तो कुछ स्थानों पर देर शाम को विधि विधान से पूजन किया गया। शिवपुराण के अनुसार...