लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। बीते चालीस दिनों से चल रहे भगवान झूलेलाल जी का चालीहा साहिब महोत्सव का सोमवार को पूजन-अर्जन, भजन-कीर्तन के साथ समापन हुआ। वहीं गोमती तट झूलेलाल वाटिका पर नाचते गाते पहुंचे सिंधी समाज के लोगों ने बहिराणा साहिब का विधि विधान के साथ विसर्जन किया। सुबह से जारी बारिश के कारण यहां होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों को हरिओम मंदिर में स्थानान्तरित किया गया। जहां पर पूजन-अर्चन हुआ और भजनों की गंगा में श्रद्धालुओं ने गोते लगाए। झूमते -नाचते व जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने महोत्सव को धूमधाम से मनाया। चालीहा साहिब महोत्सव के 40 दिन पूरे होने पर शहर के सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों में कई स्थानों पर भव्य आयोजन हुए। बारिश के कारण झूलेलाल वाटिका पर होने वाले पूजन आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यवधान पड़ा। इसके बावज...