सहारनपुर, जनवरी 21 -- बाड़ा लाल दास रोड स्थित लाल द्वारा के प्रांगण में श्री सतगुरु बावा लाल का 671वां जन्मोत्सव भव्य व श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाया गया। भजनों के माध्यम से बावा लाल की वाणी का गुणगान किया। कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल चरणपादुका व गंगा पूजन से हुआ। सतगुरु बावा लाल सेवक मंडल के प्रधान अशोक अरोड़ा, महामंत्री राजेश कपूर तथा लाल द्वारा प्रमुख इंद्र मोहन जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विनोद शर्मा, मनीष आनंद एवं प्रदीप सूरी ने बावा लाल का तिलक व माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुम्बर ने इस स्थान को संतों की तपोभूमि बताया तथा कहा कि बावा लाल जैसे संतों ने अपने जप, तप और योगबल से सनातन परंपरा को सुदृढ़ किया। विशिष्ट अतिथि सर्वेश्वर प्रभाकर ने बावा लाल की लीलाओं का ...