मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के 11 केंद्रों पर रविवार को चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा में 7020 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 5077 परीक्षार्थी शामिल हुए। 1943 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। इनमें से कुछ परीक्षार्थियों को देर से आने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने पर नीतीश्वर कालेज के गेट पर कुछ परीक्षार्थियों ने हल्ला भी किया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा दो घंटे की हुई। 11 बजे से एक बजे तक चली परीक्षा में 120 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गये। इसमें पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर किस घटना के बाद हुआ था। इसके बाद छात्रों से कुंभ के मेले के बारे में भी सवाल पूछे गये। परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों ने बताय...