फतेहपुर, अक्टूबर 13 -- फतेहपुर। एटीएस रिमांड में रजा से पूछताछ जारी है। आज यानि सोमवार को रिमांड का आखरी दिन है। एटीएस सूत्रों का दावा है कि अब तक की पूछताछ में रजा के परिवार की भूमिका नहीं मिली है। यहां तक की केरल में रजा के साथ रह रहे उसके छोटे भाइयों को भी रजा के कारनामों की जानकारी नहीं थी। हालांकि भाइयों से एटीएस ने रजा के पकड़े जाने वाले दिन ही पूछताछ की थी जिसमें यह पता चला था कि रजा हर रोज शाम को काम से लौटने के बाद देर रात तक मोबाइल में किसी से व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर बातचीत करता था, वीडियो देखता था। हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने और मुजाहिदीन आर्मी बनाने के आरोप में केरल से गिरफ्तार हुए अंदौली के मोहम्मद रजा ने एटीएस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। लेकिन जिले के किसी व्यक्ति या परिवार क...