पीलीभीत, फरवरी 25 -- सोशल मीडिया पर असलाह के साथ युवक ने फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। युवक को पकड़ने के बाद अन्य नाम प्रकाश में आने पर पूछताछ के बहाने कोतवाली बुलाया गया। काफी देर तक न छोड़ने पर कई किसान नेता कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद सभी ने परिसर में ही धरना दे दिया। एएसपी के समझाने पर सभी मान गए। युवकों के मोबाइल भी कब्जे में लिया हैं। गजरौला निवासी एक युवक ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर असलाह के साथ एक फोटो अपलोड कर दिया। इसे देखकर पूरनपुर के एक अन्य युवक ने इंस्टाग्राम पर टैग किया। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने गजरौला के युवक को पकड़ लिया और उसे कोतवाली लाया गया। इसके बाद पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई निवासी भाकियू टिकैट गुट के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह का भतीजा सहित तीन अन्य लोगों को भी कोतवाली पूछताछ के लिए बुलाया गय...