हापुड़, अक्टूबर 10 -- धान से भरे ट्रक से 98 हजार रुपये अवैध वसूली के आरोप में चर्चाओं में आए मंडी इंस्पेक्टर गौरव चौहान से पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। मामले में जांच अभी जारी है। वहीं. मंडी समिति अधिकारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। दिल्ली के नरेला निवासी व्यापारी यचित सरोही ने डीएम को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने गढ़ मंडी इंस्पेक्टर गौरव चौहान पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया था कि बुधवार की रात मंडी इंस्पेक्टर ने गढ़ टोल प्लाजा के पास उनका धान से लदा ट्रक पकड़ लिया और मंडी शुल्क न जमा करने पर एक लाख 36 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। व्यापारी ने आरोप लगाया कि बाद में 40 हजार रुपये एक पेट्रोल पंप के यूपीआई पर ट्रक चालक से डलवा दिए गए। व्यापारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के चलते 40 हजार रुपये का भुगतान ...