बदायूं, जून 7 -- बदायूं, संवाददाता। निवेश के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कंपनी की आड़ में फर्जी खाते और जाली दस्तावेज तैयार कर रकम हड़पने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार एजेंटों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये एजेंट निवेशकों से सीधे संपर्क में थे और उन्हें कंपनी की स्कीमों में पैसा लगाने के लिए प्रेरित करते थे। ठगी के बाद से ही ये लोग गायब चल रहे थे। गिरफ्तार किए गए एजेंटों की पहचान विजेंद्र मौर्य पुत्र छोटेलाल मौर्य निवासी चौधरी सराय, कमल बाबू मौर्य पुत्र सियाराम मौर्य निवासी गांधी नगर, अवनीश कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र और अरविंद मौर्य पुत्र रामचंद्र मौर्य निवासी मोहल्ला शहबाजप...