भागलपुर, दिसम्बर 4 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के सरमसपुर से दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को तीन करोड़ रुपये की साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को देर शाम दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली पुलिस ने दिन भर आरोपी से गहन पूछताछ की। ठगी में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की गई। लोदीपुर पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस पूछताछ पूरी करने के बाद आरोपी को अपने साथ ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...