अररिया, नवम्बर 26 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के एक गांव से एक चार वर्षीया बच्ची के साथ अपहृत 27 वर्षीया विवाहिता के अपहरण मामले मे बरदाहा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया। अपहृत महिला ने अपहरण मामले के मुख्य आरोपी अभिजीत ठाकुर को न्यायालय मे आरोप मुक्त करने तथा अपने मन से भागने के आश्वासन पर अपने साथ रविवार को बरदाहा थाना मे सरेंडर करा दिया था जहां बरदाहा थानेदार मिथिलेश कुमार सिंह ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से आदेश ले कर अपहृत महिला को न्यायालय मे बीएनएस की धारा 183 के तहत बयान कलमबद्ध कराया इसमे महिला ने दर्ज प्राथमिकी बरदाहा थाना कांड संख्या 68/25 के पक्ष मे स्वीकारोक्ति बयान दिया जहां बहला फुसला कर प्रलोभन देकर अपहरण करने का आरोप को सही बताया। दर्ज मामले मे एक चार वर्षीय बच्ची के साथ ससुराल से म...