बदायूं, जुलाई 4 -- कछला, संवाददाता। उझानी कोतवाली के कछला पुलिस चौकी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। नगर की एक किशोरी को बहला ले जाने के एक मामले में जहां नामजद आरोपी बंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। वहीं पुलिस इस केस की आड़ में आम लोगों को पकड़कर पूछताछ के नाम पर चौकी में बैठा रही है और आरोप है कि उन्हें रुपये लेकर छोड़ा जा रहा है। मामला बुधवार को सामने आया जब मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गिधौल के रहने वाले राकेश पुत्र सुखपाल को कछला पुलिस ने उस समय उठा लिया जब वह नगर में एक रिश्तेदार की दावत में शामिल होने आया था। राकेश की गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने जब पूछतांछ की तो चौकी में तैनात सिपाही ने बताया कि राकेश का मोबाइल नंबर नामजद आरोपी बंटू के मोबाइल के सीडीआर में आया है। आरोप है कि राकेश ने किशोरी को अपने ऑटो में बदायूं बस स्टैंड से दातागं...