रामनगर, दिसम्बर 4 -- रामनगर, संवाददाता। वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को प्रशासन की टीम ने पूछड़ी क्षेत्र का सर्वे किया। इससे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों से हल्की कहासुनी के बाद टीम ने ड्रोन के माध्यम से भी अतिक्रमण को चिह्नित करने की कार्रवाई की। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, एसडीओ वन विभाग किरण शाह के अलावा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने पूछड़ी क्षेत्र का संयुक्त रूप से सर्वे किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में नगरपालिका को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए दी गई भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर अधिकारियों के बीच लंबी वार्ता भी हुई। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि उक्त क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक...