लातेहार, जून 18 -- बारियातू,प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत डाढ़ा पंचायत के पूकचु विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर का शुभारंभ मुखिया सुरेश उरांव, सीआई नंदेव राम, प्रभारी जीपीएस सह पंचायत सेवक सेराफिनुस खलखो व रामलखन यादव ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर शुभारंभ के पश्चात प्रभारी जीपीएस खलखो ने कहा कि जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति का समग्र विकास करना है। शिविर में पीएम किसान, पेंशन व केसीसी के 04-04, जाती प्रमाण पत्र का 12, मनरेगा व आधार का 06-96, राशन कार्ड का 02, स्किल सेल का 72, स्थानीय प्रमाण पत्र का 23 व आयुष्मान कार्ड का 20 आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...