दरभंगा, फरवरी 14 -- दरभंगा में तेजी से बढ़ रहा अगरबत्ती उद्योग चरमराने लगा है। कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से मुनाफा घट गया है। ग्राहक- दुकानदार बढ़ी कीमत पर अगरबत्ती खरीदना नहीं चाहते हैं। ऊपर से श्रमिकों को अधिक मजदूरी देनी पड़ रही है। गुणवत्ता घटाकर अगरबत्ती बेचने की तरकीब भी फेल हो चुकी है। इस हालत से स्थानीय अगरबत्ती कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अधिकतर उद्यमियों की आर्थिक स्थिति खराब है। इसके बावजूद बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए उद्यमी ब्याज पर कर्ज लेकर अगरबत्ती उत्पादन कर रहे हैं। कुटीर उद्यमी अजय झा बताते हैं कि अंतिम कोशिश है। बाजार की स्थिति में बदलाव की उम्मीद बची है इसलिए दोबारा व्यवसाय को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगरबत्ती मुनाफा देने वाला उद्योग रहा है। इसका कच्चा माल बाहर से आता...