गया, जनवरी 30 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) में भारतीय पूंजी बाजार: इसकी उभरती संभावनाएं और कानूनी पेशेवरों के लिए चुनौतियां विषय पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। प्रो बोनो क्लब की ओर से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एसएलजी के अध्यक्ष प्रो.अशोक कुमार ने कहा कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों और कानूनी पेशेवरों को भारतीय पूंजी बाजार की मौजूदा स्थिति, अवसरों और उससे जुड़ी चुनौतियों से अवगत कराना है। एसएलजी के डीन प्रो. एस.पी. श्रीवास्तव ने भारतीय अर्थव्यवस्था और स्टॉक मार्केट के संबंध में अपने विचार साझा करते हुए बताया कि कैसे भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले कुछ दशकों में म...