पटना, अप्रैल 24 -- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के 78वें स्थापना दिवस पर शहर के रवीन्द्र भवन में जनसभा का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत पार्टी के संस्थापक महासचिव शिवदास घोष की तस्वीर पर माल्यार्पण और उन पर रचित गीत से हुई। सभा में कश्मीर की आतंकवादी घटना पर निंदा प्रस्ताव पेश हुआ और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी। मुख्य वक्ता पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य स्वप्न घोष ने पार्टी के संस्थापक सदस्य शिवदास घोष के संघर्षों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत की पतनोन्मुख और मरणासन्न पूंजीवादी व्यवस्था आम-अवाम की प्रगति के मार्ग में बाधा बनी हुई है। चुनाव के जरिये सरकार बदलकर जनहित में कतई काम नहीं किया जा सकता। इसके लिए पूंजीवाद को उखाड़ फेंकने और समाजवाद कायम करने के लिए क्रांति करनी होगी। राज्य कमेटी सदस्य ...