रांची, फरवरी 1 -- रांची। केंद्रीय बजट 2025-26 को सीपीआई के राज्य सचिव अजय सिंह ने पूंजीवादी व्यवस्था को मजबूत बनाने बाला बजट बताया है। उन्होंने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स और बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई इसका प्रमाण है। इस बजट में महंगाई और बेरोज़गारी, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है। झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। मनरेगा, खाद्य सुरक्षा में बजटीय कटौती दर्शाता है कि यह बजट देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाने का एक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...