आजमगढ़, जुलाई 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों के ऊपर अन्याय और अत्याचार बढ़ा है। सरकार में बैठे लोग और अधिकारी संगठित भ्रष्टाचार कर रहे हैं। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए कानून बना रही है। वे गुरुवार को नेहरू हाल में आयोजित स्वागत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं और गरीब और गरीब होता जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। मोदी-योगी सरकार सरकारी संस्थाओं को औने-पौने दाम पर पूंजीपतियों को बेच रही है। नौकरियों के नाम पर आउटसोर्सिंग व संविदा पर नियुक्तियां करके प्रतिभा और श्रम का शोषण हो रहा है। इससे पहले सपा में शामिल समाजसेवी और ...