बिजनौर, जुलाई 6 -- भाकियू अराजनैतिक की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर गन्ना बकाया भुगतान के मुद्दे पर किसानों से एकजुट होकर अपने हकों के लिए लड़ने का आह्वान किया गया । रविवार को मोटा महादेव स्थित बैंक्विट हॉल में आयोजित विचार गोष्ठी में भाकियू अराजनैतिक युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा की भारतीय कृषि बाजार को अमेरिका के लिए खोला गया तो देश का किसान बर्बाद हो जाएगा,आज किसानों को उनकी फसलों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं, पूंजीपति अपनी मनमानी कर रहे हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम सिंह ने नजीबाबाद चीनी मिल की क्षमता वृद्धि और बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा उठाया, जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने युवाओं को संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। हाजी हनीफ की अध्यक्षता और हितेश चौधरी के संचालन मैं ...