रुडकी, जून 25 -- पुहाना और आसपास के ग्रामीण इलाके में अब लोगों को बरसात के दिनों में अंडरपास पर जलभराव का सामना नहीं करना पड़ेगा। सिंचाई विभाग की ओर से जल्द अंडरपास से पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जाएगा। स्थानीय लोग काफी समय से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे थे। सिंचाई विभाग की ओर से राज्य सेक्टर ड्रेनेज मद से पुहाना अंडरपास से लेकर गांव के तालाब तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। इस निर्माण के लिए दो करोड़ 41 लाख रुपये का बजट पास किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से रुड़की के देहरादून राजमार्ग पर पुहाना गांव जाने के लिए अंडरपास का निर्माण कराया गया है। यह अंडरपास रुड़की से पुहाना गांव के साथ कई अन्य गांवों को जोड़ता है। इस मार्ग के जरिये हजारों लोग प्रतिदिन रुड़की से आना-जाना करते हैं। बरसात शुरू होते ही इस अंडरपास...