मिर्जापुर, मई 2 -- मिर्ज़ापुर,संवाददाता। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिशन (आईआईए) के विंध्याचल व आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष एवं सिन्नी पंखा के निर्माता प्रशान्त अग्रवाल पुस्तैनी पर किए जा रहे अवैध कब्जा को हटवाने पहुंचे तो मारपीट हो गई। उनके छोटे भाई की पिटाई कर दी गई। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ चुनार कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं एसडीएम चुनार को पत्रक सौंप कर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशांत अग्रवाल का पुश्तैनी मकान चुनार में है। वे बीते 40 वर्षो से परिवार सहित वाराणसी में रहते है। वहीं अपने पैतृक आवास की अक्सर साफ सफाई के लिए चुनार भी आते जाते है। प्रशांत अग्रवाल अपने छोटे भाई विजय अग्रवाल के साथ दो दिन पूर्व पुश्तैनी मकान की सफाई कराने चुनार आए थे। उनका कहना है कि मकान से सटे एक मंदिर के पुजारी ने अपने कुछ भक्तों के साथ ...