पिथौरागढ़, नवम्बर 18 -- धारचूला। शिक्षक दीपक मेहरा की पुस्तक सीखना और सिखाना का विमोचन हुआ। बीते दिनों जौलजीबी मेले के शुभारंभ पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने पुस्तक का विमोचन किया। शिक्षक मेहरा ने बताया कि उनकी यह पुस्तक विश्व विद्यालय के नये बीएड पाठ्यक्रम पर आधारित है। मेहरा वर्तमान में हाईस्कूल दुगातोली में प्रभारी प्रधानाचार्य के पद में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा से सम्बन्धित अन्य पुस्तकें भी जल्द प्रकाशित होने वाली हैं। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...