अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (एनसीपीयूएल) द्वारा आयोजित नौ दिवसीय अलीगढ़ उर्दू पुस्तक मेला संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने कहा कि पुस्तक मेले ने अलीगढ़ में नई साहित्यिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार किया है। सर सय्यद एकेडमी के निदेशक प्रो. शाफे किदवई ने कहा कि यह पुस्तक मेला अलीगढ़ की शैक्षणिक और साहित्यिक परंपरा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एनसीपीयूएल के निदेशक डॉ. शम्स इक़बाल ने कहा कि पुस्तक प्रेम युवा पीढ़ी की वैचारिक नींव को मजबूत करता है और देश को 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य की ओर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। नौ दिनों में देश के विभिन्न शहरों से आए 50 से अधिक प्रकाशकों ने भाग लिया और 70 लाख रुपये से अधिक की पुस्तक...