मैनपुरी, जुलाई 15 -- क्षेत्र के नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं से पुस्तकों व फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। छात्राओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम अंजली सिंह से शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की। मंगलवार को नरसिंह यादव इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्या, सीता, रिया, शीलू सहित आधा दर्जन छात्रों ने एसडीएम को बताया कि कॉलेज में शासन द्वारा निर्धारित की गई एनसीईआरटी की पुस्तक संचालित नहीं की जा रही हैं। इसके स्थान पर अन्य प्रकाशन की पुस्तकें विद्यालय में चलाई जा रही हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज के अध्यापक व ट्रस्टी एक पुस्तक विक्रेता को विद्यालय बुलाकर किताबे खरीदने का दबाव बना रहे हैं। पुस्तके न खरीदने पर नाम काटने की धमकी भी दे रहे हैं। उक्त किताबों की कीमत एनसीईआरटी पुस्तक की कीमत से छह से सात गुना अधिक है। वहीं कक्षा 9 व 10 ...