गया, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस पर छुट्टी का दिन होने के कारण बुधवार को गांधी मैदान में भीड़ उमड़ पड़ी। यहां दो अन्य क्राफ्ट मेले सहित मगध पुस्तक मेला सांस्कृतिक महोत्सव में विशेष चहल-पहल रही। पुस्तक मेले के चौथे दिन अच्छी भीड़ रही। दोपहर में धूप निकलने के बाद युवाओं की भीड़ नजर आयी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को 'डॉ. मंजू करण आर्ट गैलरी' का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद डॉ. कुमार ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तक व्यक्ति को मनुष्य बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए केवल युवा वर्ग ही नहीं, बल्कि प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को पुस्तकों से जुड़ना चाहिए। उनसे प्राप्त ज्ञान को आत्मसात कर समाज कल्याण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस मौके पर व्यवसायी व समाजसेवी शिवकैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना डालमिया, अनिल स्वामी, अनं...