कुशीनगर, अगस्त 18 -- कुशीनगर। फाजिलनगर कस्बे के एसपीएस स्कूल में रविवार को राधाकृष्ण कुशवाहा की पुस्तक काव्य प्रभा पुस्तक का विमोचन व सेवा निवृत शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पुस्तक का विमोचन करने के बाद विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान का अमूल्य भंडार है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समाज की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है। शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होने के साथ समाज के उत्थान और राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके बाद सेवा निवृत शिक्षकों को अंगवस्त्र और ...