लखनऊ, अगस्त 30 -- वरिष्ठ साहित्यकार, हिन्दी संस्थान के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. शंभूनाथ (78) का हिन्दी संस्थान में ही पुस्तक विमोचन के दौरान निधन हो गया। वह बोलते वक्त अचानक बेहोश हो गए। सिविल अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. शंभूनाथ के साथ उनकी पत्नी चन्दानाथ भी मौजूद थीं। डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है। बिहार के छपरा में 2 मार्च 1947 को जन्मे डॉ. शंभूनाथ शनिवार शाम संस्थान के निराला सभागार में मनोरमा श्रीवास्तव के उपन्यास 'व्यथा कौंतेय की के विमोचन समारोह में कई अन्य वरिष्ठ साहित्यकारों के साथ उपस्थित थे। अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे ही उन्होंने पुस्तक के विषय में वक्तव्य देना शुरू। वह कर्ण की मौत पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच जुबान लड़खड़ाई और वह अचेत हो गए। मंचासीन साहि...